After the auto industry, now the textile industry is also in facing economic crisis . The economic slowdown has now reached the textile industry.So far, one-third of the production in the country has been stopped due to the ever-increasing recession. While the mills are running, they are also in huge losses. If this crisis does not go away, may huge jobes losses.
ऑटो इंड्रस्ट्री के बाद अब टेक्सटाइल इंडस्ट्री भी गंभीर संकट में है। आर्थिक मंदी की मार अब टेक्सटाइल इंडस्ट्री तक पहुंच चुकी है। लगातार बढ़ रही मंदी के चलते देश में अब तक क़रीब एक-तिहाई प्रोडक्शन बंद हो चुका है। जबकि जो मिलें चल रही हैं, वो भी भारी घाटे में हैं। अगर ये संकट दूर नहीं हुआ तो आने वाले वक्त में ऑटो सेक्टर की तरह टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े लाखों लोगों की भी नौकरियां जा सकती हैं।